पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1968 की उस हिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके शूट के पहले दिन एक्टर राजकुमार की एक जिद की वजह से शूटिंग को रोकना पड़ा था।
यह फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म में राजकुमार के साथ मनोज कुमार, वहीदा रहमान और ललिता पवार जैसे कलाकार नजर आए थे।
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं। इस फिल्म का नाम था नीलकमल। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ था जिसकी वजह से राजकुमार ने शूटिंग रुकवा दी थी। राजुकमार को शूटिंग के दौरान कुछ पसंद नहीं आता था, तो वह तब तक शूट नहीं करते थे, जब तक कि उनकी बात मान नहीं ली जाती।
इस फिल्म के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इस फिल्म की शूटिंग 1966 में शुरू हुई थी। शूटिंग का पहला दिन था। यह एक पीरियड फिल्म थी। फिल्म के लिए आउटफिट्स तैयार कराए गए जिसमें आभूषणों का खूब इस्तेमाल किया गया था।
राजकुमार जब शूट के लिए पहुंचे और उन्हें उनका कॉस्ट्यूम्स दिखाए गए। कॉस्ट्यूम में ही नकली आभूषण जड़े थे। वो उसे देखकर भड़क गए।
राजकुमार ने कहा कि वो शूटिंग करेंगे तो असली आभूषण पहनकर ही करेंगे, ये नकली आभूषण पहनकर नहीं। राजकुमार को बहुत ज्यादा मनाने की कोशिश की गई।
पर उन्होंने असली आभूषण पहनकर शूटिंग करने की जिद पकड़ ली थी। शूटिंग के पहले दिन ही शूटिंग रुक जाने से हर कोई परेशान हो गया था।
राजकुमार की जिद्द को देखकर फिल्म के निर्माता को उनके लिए असली आभूषण मंगवाने पड़े। जब तक राजकुमार के लिए असली आभूषण नहीं आए उन्होंने शूटिंग नहीं की।
इस फिल्म की कमाई की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म ने करीब 1.80 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।