नाना पाटेकर ने अपने करियर में मराठी, साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। आज आपको बताते हैं नाना के करियर की 10 फ्लॉप फिल्मों के बारे में जो चली नहीं।
शाहिद कपूर, आयशा टाकिया और नाना पाटेकर की फिल्म पाठशाला भी फ्लॉप थी।
सुनील शेट्टी, डिंपल कपाड़िया और नाना पाटेकर की फिल्म तुम मिलो तो सही डिजास्टर थी।
बॉबी देओल, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे के साथ नाना पाटेकर की फिल्म एक द पावर ऑफ वन भी डिजास्टर थी।
संजय दत्त, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपयी, अमृता सिंह, नाना पाटेकर की फिल्म दस कहानियां भी डिजास्टर थी।
नाना पाटेकर, परेश रावल की फिल्म हैट्रिक भी फ्लॉप थी।
करिश्मा कपूर, शाहरुख खान, संजय कपूर के साथ नाना पाटेकर की फिल्म शक्ति द पावर भी फ्लॉप थी।
सलमान खान के साथ नाना की फिल्म खामोशी भी फ्लॉप थी।
जैकी श्रॉफ, जूही चावला, जावेद जाफरी की फिल्म गैंग डिजास्टर थी।
अमिताभ बच्चन, तब्बू और नाना पाटेकर की फिल्म कोहराम भी फ्लॉप थी।
जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की फिल्म युगपुरुष भी डिजास्टर थी।