ईडी के निशाने पर सिर्फ विपक्षी पार्टियों के नेता : टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 98 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से मामलों की संख्या बढ़ी है और ईडी केवल...

नई दिल्ली, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने शनिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 98 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। शेष दो प्रतिशत वे लोग हैं जो भाजपा की ‘वाशिंग मशीन में शामिल हो गए। गोखले ने ईडी निदेशक राहुल नवीन के गुरुवार के बयान का हवाला देते हुए दावा किया कि वर्ष 2014 के बाद मामलों में वृद्धि केंद्र सरकार के इशारे पर हुई। ईडी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन ने कहा था कि धनशोधन रोधी कानून 2014 से पहले काफी हद तक अप्रभावी था, लेकिन उसके बाद से प्रवर्तन गतिविधियों में वृद्धि हुई है।
गोखले ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में ईडी ने कुल 5,297 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से सिर्फ 47 मामलों को सुनवाई के लिए अदालत ले जाया गया। उन्होंने कहा कि ईडी के मामलों में सजा की दर केवल 0.7 प्रतिशत है। इसका मतलब दर्ज किए गए हर 1000 मामलों में से केवल सात मामलों में ही आरोपी दोषी पाए गए। ईडी द्वारा केवल किसी व्यक्ति को जेल में रखने के लिए ही मामले दर्ज किए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।