ICAI to Aid SEBI with Research Paper on Financial Fraud Prevention वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में सेबी की मदद करेगा आईसीएआई , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsICAI to Aid SEBI with Research Paper on Financial Fraud Prevention

वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में सेबी की मदद करेगा आईसीएआई

- एक शोधपत्र किया जाएगा तैयार नई दिल्ली, एजेंसी। चार्टर्ड अकाउंटेंट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में सेबी की मदद करेगा आईसीएआई

चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष इकाई आईसीएआई वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में बाजार नियामक सेबी की मदद के लिए एक शोध पत्र तैयार करेगी। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने शनिवार को कहा कि संस्थान वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के संबंध में एक कार्य समूह का गठन करेगा और विभिन्न पहलुओं को अंतिम रूप देने के लिए सेबी के साथ चर्चा करेगा। नंदा ने बताया कि कार्य समूह सेबी को एक शोधपत्र प्रस्तुत करेगा। नंदा ने शुक्रवार को सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय के साथ बैठक की। मालूम हो कि हाल के वर्षों में, खुदरा निवेशकों सहित पूंजी बाजार में निवेश बढ़ा है।

साथ ही, वित्तीय गड़बड़ियों और मूल्य हेराफेरी के मामले सामने आए हैं। निवेशकों के हितों की रक्षा करने और वित्तीय बाजारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नियामकों द्वारा जनता को जागरूक करने और धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। आईसीएआई के 4.35 लाख से अधिक सदस्य और 10 लाख से अधिक छात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।