बीएड कॉलेज के खिलाफ भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
मुजफ्फरपुर के छात्र ओमप्रकाश की भूख हड़ताल जारी है। उन्होंने निजी बीएड कॉलेज में अनियमितताओं की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें झूठा शपथ पत्र देने के लिए कहा गया। मना करने पर उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र ओमप्रकाश की भूख हड़ताल दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। विश्वविद्यालय धरनास्थल पर बैठे ओमप्रकाश ने कहा कि निजी बीएड कॉलेज में अनियमितता की शिकायत करने पर उन्हें महाविद्यालय के द्वारा झूठा शपथ पत्र देकर शिकायत वापस लेने की बात कही जा रही थी। उन्होंने शपथपत्र देने से मना किया तो उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया गया। महाविद्यालय के द्वारा परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया गया। कॉलेज के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली की जाती रही है। जिससे छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं। पिछले वर्ष ही विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय पर जांच कमेटी का गठन किया है, लेकिन अभी तक उस जांच कमेटी की रिपोर्ट नहीं दी हैं और ना ही छात्रों की समस्या का समाधान हुआ।
ओम प्रकाश ने बताया कि उसे महाविद्यालय से तीन वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। छात्र की मांग है कि विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड कॉलेज पर गठित जांच कमेटी रिपोर्ट दे और महाविद्यालय 3 वर्षों का निष्कासन वापस कर सातवें सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरवाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।