Congress Rally to Save Constitution Amidst Threats to Secularism and Democracy देश ऐसे मोड़ पर खड़ा जहां लेने हैं कड़े फैसले : सीरी बेला, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCongress Rally to Save Constitution Amidst Threats to Secularism and Democracy

देश ऐसे मोड़ पर खड़ा जहां लेने हैं कड़े फैसले : सीरी बेला

संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं : केशव महतो, संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
देश ऐसे मोड़ पर खड़ा जहां लेने हैं कड़े फैसले : सीरी बेला

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान सह संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर अब्दुल रज्जाक अंसारी मेमोरियल के तत्वावधान में इरबा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के सह प्रभारी सीरी बेला प्रसाद ने कहा कि देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां हमें कड़े फैसले लेने हैं। हमारे हक पर सत्तासीन सरकार द्वारा हकमारी की जा रही है। चाहे संघर्ष का जितना लंबा रास्ता तय करना पड़े, उसे करना है। कांग्रेस के केशव महतो कमलेश ने कहा कि किस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, यह देश की जनता देख रही है। जनता की आवाज दबाई जा रही है।

जनप्रतिनिधियों को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है। जनता को मुगालते में रखकर मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अराजक स्थिति में पहुंचा दिया गया है। इस व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है और यह जन सहयोग से ही संभव है, इसके लिए जनता के बीच जन जागरण अभियान चलाना होगा। कार्यक्रम को कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंजूर अहमद अंसारी, राजीव रंजन प्रसाद ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अजय नाथ शाहदेव, सतीश पॉल मुंजनी, अनवर अहमद अंसारी, रियाज अंसारी, बेलस तिर्की, एनुअल हक, शाहिद रिजवान आदि उपस्थित थे। देश का मूल स्वरूप खतरे में : प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि आज देश का मूल स्वरूप खतरे में है। देश धर्मनिरपेक्षता के जिस आधार पर खड़ा है, उसे खिसकाने की कोशिश की जा रही है। पहले जब धार्मिक विद्वेष होता था, तब सरकार उसे दूर करती थी, लेकिन अब तो सरकार ही यह विद्वेष फैलाने में लगी है। हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की इस कोशिश को नाकाम करें, नहीं तो देश में लोग एक-दूसरे को शक की नजर से देखने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।