GST Raid on Scrap Firm in Nirana Leads to 1 01 Crore Fine स्क्रैप फर्म पर लगा 101.12 लाख रुपये का जुर्माना , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGST Raid on Scrap Firm in Nirana Leads to 1 01 Crore Fine

स्क्रैप फर्म पर लगा 101.12 लाख रुपये का जुर्माना

Muzaffar-nagar News - स्टेट जीएसटी टीम ने जानसठ रोड पर निराना में एक स्क्रेप फर्म पर छापा मारा। जांच में अनियमितताएं पाई गईं और फर्म पर एक करोड़ एक लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 3 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
स्क्रैप फर्म पर लगा 101.12 लाख रुपये का जुर्माना

स्टेट जीएसटी टीम ने जानसठ रोड स्थित निराना में संचालित स्क्रेप फर्म पर छापा मारा। इस दौरान टीम को अनियमितताएं मिली। 12 घंटे से अधिक समय चली जांच के बाद फर्म संचालक एक करोड एक लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगा, जिसे मौके पर जमा कराया गया। स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल के नेतृत्व में टीम ने नीराना स्थित ग्रीनसेंस वेस्ट रिसाइकिलिंग मेनेजमेंट फर्म नाम से संचालित फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम ने प्रवेश करते ही वहां मिले कच्चे व पक्के माल को कब्जे में लेकर जांच की गई। कंपनी के निदेशक दिल्ली होने के चलते जांच में देरी हुई, लेकिन बाद में कंपनी के आनरोल कर्मचारियों के निगरानी में जांच शुरू हुई।

टीम को फर्म में ई-वेस्ट स्क्रैप की खरीद बिक्री का कार्य मिला। जांच के दौरान विसंगतियों के आधार पर व्यापारी द्वारा कर एवं अर्थदण्ड की मद में 101.12 लाख का जुर्माना धनराशि के साथ जमा कराए। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि फर्म की जांच के बाद लेखापुस्तकों में गडबड़ी मिली, जिसके आधार पर जुर्माने के साथ टैक्स को जमा कराया गया है, जिसकी रकम 101.12 लाख रुपए बैठी। जांच के दौरान डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शुक्ल, बीरेन्द्र कुमार मिश्र, अनिल कुमार, राजकुमार कालरा, राज्य कर अधिकारी बिवेक मित्तल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।