chamoli Joshimath landslide disaster Relief Central Government gives 291 crores to Uttarakhand भूधंसाव की आपदा से जूझ रहे चमोली के जोशीमठ को राहत, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिए 291 करोड़, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़chamoli Joshimath landslide disaster Relief Central Government gives 291 crores to Uttarakhand

भूधंसाव की आपदा से जूझ रहे चमोली के जोशीमठ को राहत, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिए 291 करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न केवल ज्योतिर्मठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सकेगा। बल्कि स्थानीय निवासियों एवं देश-विदेश से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित विश्राम स्थल उपलब्ध हो सकेगा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 4 May 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
भूधंसाव की आपदा से जूझ रहे चमोली के जोशीमठ को राहत, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिए 291 करोड़

उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए भूधंसाव के बाद राहत भरी खबर सामने आई है। भूधंसाव की आपदा से जूझ रहे ज्योतिर्मठ (जोशीमठ)के लिए मजबूत सुरक्षा कवच तैयार करने के लिए केंद्र सरकार ने 291.15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

इस राशि से ज्योतिर्मठ में सीवरेज, भू क्षरण जलनिकासी की व्यवस्था बनाने पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिर्मठ के लिए विशेष धनराशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न केवल ज्योतिर्मठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सकेगा। बल्कि स्थानीय निवासियों एवं देश-विदेश से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित विश्राम स्थल उपलब्ध हो सकेगा।

साथ ही श्री नरसिंह मंदिर के आस-पास के निवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। जनवरी 2023 में ज्योतिर्मठ में दरारें आनी शुरू हुई थीं। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भगवान श्री बदरीविशाल के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक आभार।

ज्योतिर्मठ के सुनियोजित विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। ज्योतिर्मठ की जनता का एक सुरक्षित, विकसित, सुनियोजित और सुंदर ज्योतिर्मठ शहर का सपना जल्द साकार होगा। इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।