राष्ट्रीय कला उत्सव के पदक विजेता दिल्ली रवाना
राष्ट्रीय बाल भवन, दिल्ली में 5 से 14 मई तक राष्ट्रीय कला उत्सव के पदक विजेताओं के लिए विशेष कला संवर्द्धन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। झारखंड से लक्ष्मी कुमारी, विकास महली और पूजा कुमारी का चयन...

रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा 5 से 14 मई तक राष्ट्रीय बाल भवन, दिल्ली में राष्ट्रीय कला उत्सव के पदक विजेताओं के लिए एक विशेष कला संवर्द्धन एवं विकास प्रशिक्षण सह प्रतिभा संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए झारखंड से तीन युवा कलाकारों का भी चयन किया गया है। लोक वादन के लिए लक्ष्मी कुमारी, लोक नृत्य के लिए विकास महली और पूजा कुमारी का चयन किया गया है। इनका चयन राष्ट्रीय कला उत्सव के पदक विजेताओं के आधार पर किया गया है। शनिवार को इनके साथ तीन शिक्षक स्कॉट टीचर के रूप में निवारण महतो, सोनालिका एवं चंद्रिका कुमारी दिल्ली रवाना हुईं।
इस दौरान कला उत्सव के नोडल पर्सन चंद्रदेव सिंह, जिला शिक्षा परियोजना परिषद के एमआईएस इंचार्ज प्रताप कुमार, सिस्टर विनीता रुंडा एवं कुमुद कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।