सीबीआई ने सेना के इंजीनियर को 50 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
पटना सीबीआई ने दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। उन पर आरोप था कि उन्होंने निर्माण कार्य के भुगतान के लिए घूस मांगी। सीबीआई ने शिकायत के...

पटना सीबीआई की टीम ने शनिवार को दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात सेना के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सैन्य इंजीनियर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में बनी सड़क के बिल का भुगतान और किये गये कार्य की नपाई के एवज में घूस ले रहे थे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई को शिकायत मिली थी कि दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में कराये गये निर्माण कार्य के एवज में इंजीनियर की ओर से घूस की मांग की जा रही है। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जाल बिछाया और सहायक इंजीनियर को घूस की राशि लेते हुए धर दबोचा।
एयरफोर्स स्टाफ और सीबीआई कर्मियों के बीच हुई बहस : सूत्रों के मुताबिक अभियान के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने मजदूर के वेश में परिसर में प्रवेश किया। एक टीम परिसर के बाहर इंतजार कर रही थी। इंजीनियर को पकड़े जाने के बाद दूसरी टीम ने एयरफोर्स स्टेशन परिसर में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन गेट पर सुरक्षा इंचार्ज से उनकी बहस हो गई। सीबीआई अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की भी शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में सीबीआई के स्तर पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।