आतंकवाद का घड़ा भर गया, इसे उखाड़ फेंकने की जरूरत : फारूक अब्दुल्ला
--नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने पाकिस्तान पर जमकर किया हमला अनंतनाग, एजेंसी। पहलगाम हमले पर

अनंतनाग, एजेंसी। पहलगाम हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि अब आतंकवाद का घड़ा भर गया है। इसे हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने की जरूरत है। नर्क में सड़ेंगे आतंकी उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर कभी भी पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं हुआ है और न ही कभी होगा। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले राक्षस हैं। उन्होंने मानवता की हत्या की है। वे नर्क में सड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमले के बाद हमने भी खाना नहीं खाया और खूब रोए थे। मैं पीड़ित परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
सभी का बदला लिया जाएगा। कश्मीर हमारा था, है और रहेगा फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में पर्यटकों से मुलाकात के बाद कहा कि कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग डर फैलाना चाहते थे, वे हार गए हैं। आज यह साबित हो गया है कि हम डरने वाले नहीं हैं। हम आगे बढ़ना चाहते हैं और एक दिन महाशक्ति बनेंगे। नेकां प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से प्रगति और समृद्धि के लिए पहलगाम जैसे हमलों के आतंकियों के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘हमें आतंकवादियों से लड़ना है और साहस के साथ लड़ना है। सिंधु जल संधि पर फिर से हो विचार नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने कहा कि जब सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे, तो जम्मू-कश्मीर के लोगों से सलाह तक नहीं ली गई थी। इस संधि से सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश को हुआ है। इस संधि पर फिर से विचार हो। उन्होंने कहा कि आज, मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह जम्मू के लोगों के लिए कुछ पानी लाएं। यह गांधी की भूमि है फारूक ने कहा, ‘भारत गांधी की भूमि है। हां, हमने आज उन्हें (पाकिस्तान को) चेतावनी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन उन्हें मारेंगे नहीं। हम उनके जैसे क्रूर नहीं हैं। उन्होंने अपने ही लोगों पर अत्याचार किए हैं। बलूचिस्तान और सिंध की स्थिति देखिए। वे अपने देश को नहीं बचा पाए और अब वे हमारे देश को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘महबूबा आतंकियों के घर जातीं थीं फारूक ने कहा, ‘वे कौन थे जिन्होंने कश्मीरी पंडितों को मारा। मुख्यमंत्री होने के नाते, जिन जगहों पर मैं नहीं जा सकता था वहां महबूबा मुफ्ती आतंकवादियों के घर जाती थीं। हमने कभी पाकिस्तान और आतंकवाद का साथ नहीं दिया। कश्मीर भारत का मुकुट है। अमरनाथ जी यहीं हैं और वे हमारी रक्षा करेंगे। उन्होंने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर कहा कि इस तरह की बातें कहने का यह समय नहीं है। बिलावल के बयान पर नहीं दें ध्यान पहलगाम में पर्यटकों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत हिम्मत मिली है। बच्चों ने मुझसे कहा, अंकल, हम आपके साथ खड़े हैं। इससे बड़ी क्या बात हो सकती है? मैं पूरे देश से कहता हूं कि यहां आएं और आतंकवाद और पाकिस्तान को करारा जवाब दें। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा अपने देश के आतंकवादियों के साथ संबंधों को स्वीकार करने के बयान पर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर भुट्टो की टिप्पणियों पर ध्यान दिया गया तो देश आगे नहीं बढ़ सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।