ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात वृद्ध की मौत
Kausambi News - मनौरी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम एक अज्ञात वृद्ध का क्षत-विक्षत शव रेलवे लाइन पर मिला। शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष थी और उसकी मौत ट्रेन की...

पूरामुफ्ती थाने के मनौरी रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार शाम रेलवे लाइन पर अज्ञात वृद्ध का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। मनौरी रेलवे स्टेशन के मास्टर ने बताया कि स्टेशन के समीप शनिवार की शाम ख़ंभा नंबर 298/13 और 298/15 डीएफसी लाइन पर 60 वर्षीय वृद्ध का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा गया। ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हुई है। मृतक के शरीर पर चड्ढी छोड़कर कोई कपड़ा नहीं था।
पुलिस ने शव के शिनाख्त की काफी कोशिश की लेकिन कोई पहचान नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।