Calligraphy Competition Held at Bhudevi Varshney Inter College for Junior Students बीडीवी कालेज में हुई सुलेख प्रतियोगिता , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCalligraphy Competition Held at Bhudevi Varshney Inter College for Junior Students

बीडीवी कालेज में हुई सुलेख प्रतियोगिता

Badaun News - भूदेवी वार्ष्णेंय इंटर कॉलेज में जूनियर विभाग के विद्यार्थियों के लिए सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा छह, सात और आठ के छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी में विभिन्न स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 4 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
बीडीवी कालेज में हुई सुलेख प्रतियोगिता

भूदेवी वार्ष्णेंय इंटर कॉलेज में जूनियर विभाग के विद्यार्थियों के लिए सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा छह में हिन्दी में आयुष शाक्य ने प्रथम, कुलदीप माथुर ने द्वितीय व गुंजन ने तृतीय स्थान तथा अंग्रेजी में अर्पिता ने प्रथम्, हर्ष यादव ने द्वितीय, एवं योगेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात में हिन्दी में खुशी शर्मा ने प्रथम, आयुष मिश्रा ने द्वितीय, सृष्टि ने तृतीय तथा अंग्रेजी में अरनव माथुर ने प्रथम, हुमैरा ने द्वितीय, स्वरा सिन्हा ने तृतीय स्थान एवं कक्षा आठ में हिन्दी में स्नेहा माहेश्वरी ने प्रथम, नन्दिनी सिंह ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय स्थान तथा अंग्रेजी में हिमांशु यादव ने प्रथम, नन्दिनी सिंह ने द्वितीय और स्नेहा माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, शीतल सक्सेना, उमा शर्मा, आरती जैन, शशि वर्मा, हिमाशु शर्मा, वरूण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।