इंतजार खत्म: इसी सत्र से शुरू हो जाएगा प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय
Meerut News - मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय इस सत्र से शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की थी। निर्माण कार्य 65% पूरा हो चुका है, और जुलाई-अगस्त से सत्र प्रारंभ करने की संभावना है। 16...

मेरठ। मेरठ और आसपास के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। मेरठ में बन रहा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय इसी सत्र से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तेजी से तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि जुलाई-अगस्त से सत्र प्रारंभ हो जाएगा। विश्वविद्यालय की गवर्निंग बॉडी की 16 मई को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला होगा। गत नौ मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री ने सारे कार्य अक्तूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि खेल विश्वविद्यालय का शैक्षिक वर्ष 2025-26 से ही संचालित किया जाए।
तब से अब तक 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। निर्माण पर 160 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो गई है। खेल विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रभारी रजिस्ट्रार काम कर रहे हैं। बाकी पदों पर इसी महीने नियुक्ति की संभावना है। शासन का प्रयास है कि अस्थायी तौर से जुलाई-अगस्त में सत्र प्रारंभ कर दिया जाए। --------------------- वेबसाइट भी हो गई तैयार खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट तैयार हो गई है। इस पर निर्माण कार्यों की स्थिति और उसके स्वरूप को प्रदर्शित किया गया है। हालांकि शैक्षिक सत्र को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं दिया गया है। ------------ छह मई को खेल मंत्री करेंगे निरीक्षण छह मई को प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव मेरठ और सहारनपुर के दौरे पर आ रहे हैं। सहारनपुर में र्स्पोट्स कालेज और मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के कार्यो का निरीक्षण करेंगे। --------------- गवर्निंग बॉडी में होगा विचार 16 मई को खेल विश्वविद्यालय की गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में ही सभी बिन्दुओं पर विचार होगा। -मेजर जनरल (रि.) दीप अहलावत, कुलपति, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।