Tragic Suicide 20-Year-Old Madhusashi Found in Ram Ganga River उतराते मिले युवती के शव का पोस्टमार्टम, हैंगिंग से मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Suicide 20-Year-Old Madhusashi Found in Ram Ganga River

उतराते मिले युवती के शव का पोस्टमार्टम, हैंगिंग से मौत

Badaun News - दातागंज कोतवाली क्षेत्र में 20 वर्षीय मधु कश्यप का शव राम गंगा नदी में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसने 29 अप्रैल को आत्महत्या की थी। घटना के समय परिवार में शादी की रौनक थी। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 4 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
उतराते मिले युवती के शव का पोस्टमार्टम, हैंगिंग से मौत

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ा के पास राम गंगा नदी में उतराता मिले युवती के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में मौत का कारण फंदा लगाने यानि हैंगिंग से होना पाया गया है। पुलिस के ने बताया कि युवती ने 29 अप्रैल को फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। घटना के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का जल प्रवाह कर अंतिम संस्कार कर दिया था।दातागंज पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए तो पहचान कोतवाली क्षेत्र के भटौली निवासी नेमचंद्र की 20 वर्षीय पुत्री मधु कश्यप के रूप में हुई। पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मधु ने 29 अप्रैल को घर की छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

उसी दिन मधु के चाचा मोरपाल की बेटी की शादी थी और घर में रिश्तेदारों की भीड़ थी। इसी दौरान मधु ने यह कदम उठा लिया। परिजनों ने शव का पुलिस को सूचना दिए बिना रामगंगा में जल प्रवाह कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।