Supreme Court Orders Demolition of Meerut Market 22 Traders Evicted सेंट्रल मार्केट के 22 व्यापारियों को आवास विकास का नोटिस, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSupreme Court Orders Demolition of Meerut Market 22 Traders Evicted

सेंट्रल मार्केट के 22 व्यापारियों को आवास विकास का नोटिस

Meerut News - मेरठ के शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में 661/6 आवासीय भवन के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवास विकास की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत 22 व्यापारियों को परिसर खाली करने का नोटिस दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल मार्केट के 22 व्यापारियों को आवास विकास का नोटिस

मेरठ। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के 661/6 आवासीय भवन में बनी मार्केट के ध्वस्तीकरण की आशंका बढ़ गई है। शनिवार को आवास विकास की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संपत्ति-661/6 पर नोटिस चस्पा कर दिए। 22 व्यापारियों को आवास विकास की ओर से नोटिस जारी कर तत्काल परिसर खाली करने का आदेश दिया गया है। नोटिस चस्पा होने के बाद व्यापारियों में खलबली मच गई है। आवास विकास की नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट से पूर्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के आदेश जारी हो चुके हैं। व्यापारियों की पुर्नविचार याचिका भी खारिज हो चुकी है।

अब रिव्यू याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इन 22 व्यापारियों को जारी किया नोटिस आवास विकास के अधीक्षण अभियंता की ओर से 22 व्यापारियों के नाम नोटिस जारी किया गया है। इनमें वीर सिंह, राजेंद्र कुमार बड़जात्या, राजीव गुप्ता, सुषमा शर्मा, संगीता वाधवा, चंद्र प्रकाश गोयल, निशि गोयल, अमरजीत, जगप्रीत कौर, विनोद अरोड़ा, संदीप सिंह, मंदीप सिंह, हरेंद्र चौहान, राकेश मदान, रजत अरोड़ा, शकुंतला देवी, संगीता जैन, संगीता वाधवा, पूनम मेंहदी रत्ता, प्रतीक वाधवा, अलका अरोड़ा आदि शामिल है। ------------ इनका कहना है... सेंट्रल मार्केट में संपत्ति-661/6 पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही 22 व्यापारियों को तत्काल परिसर को खाली करने को कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। -राजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता आवास विकास -------------- भले ही सुप्रीम कोर्ट से आदेश आ गए। अभी भी ऊपर वाले पर भरोसा है। न्याय मिलेगा। कुछ गलती की है। जमीन आवासीय है, लेकिन मार्केट बना लिया। गाइडलाइन आएगी, सर्वे होगा, बिल्डिंग बचेगी। -किशोर वाधवा, व्यापारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।