aunt absconded with her minor niece and unknown person leaving her 8 month old innocent child at home नाबालिग भांजी को लेकर अज्ञात के साथ फरार हुई मामी, घर पर छोड़ गई 8 महीने का मासूम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsaunt absconded with her minor niece and unknown person leaving her 8 month old innocent child at home

नाबालिग भांजी को लेकर अज्ञात के साथ फरार हुई मामी, घर पर छोड़ गई 8 महीने का मासूम

महिला रात-रात भर इस अज्ञात शख्‍स से फोन पर बात करती थी। यदि कोई इस बारे में पूछ ले तो भड़क जाती थी। घरवालों को आशंका है कि उसी शख्स के साथ महिला फरार हो गई है। नाबालिग भांजी को भी अपने साथ ले गई है। घटना से दुखी नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।

Ajay Singh संवाददाता, लखीमपुरSun, 4 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग भांजी को लेकर अज्ञात के साथ फरार हुई मामी, घर पर छोड़ गई 8 महीने का मासूम

यूपी के लखीमपुर के सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता महिला आठ महीने के अपने दुधमुंहे बच्चे को घर छोड़कर किसी के साथ भाग गई। वह अपने घर रहने वाली अपनी नाबालिग भांजी को भी ले गई है। महिला रात-रात भर इस अज्ञात शख्‍स से फोन पर बात करती थी। यदि कोई इस बारे में पूछ ले तो भड़क जाती थी। घरवालों को आशंका है कि उसी शख्स के साथ महिला फरार हो गई है। किशोरी को भी अपने साथ ले गई है। घटना से दुखी नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामी-भांजी की तलाश में जुटी हुई है। घरवाले भी अपने स्‍तर पर दोनों को खोज रहे हैं।

निघासन कोतवाली के एक गांव के व्यक्ति ने रविवार को सिंगाही थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव में उसकी ससुराल है। उसकी नाबालिग बेटी करीब आठ महीने पहले वहां आई थी और वहीं रह रही थी। अपनी मामी की बातों में फंसकर उसकी किशोरी बेटी गुमराह हो गई।

ये भी पढ़ें:सरकार मर्दों पर भी ध्‍यान दे…, वीडियो में पत्‍नी पर आरोप लगा माथे पर मार ली गोली

शुक्रवार को मामी उसे बहलाकर अपने साथ लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गई। वह अपना आठ महीने का बच्चा घर पर ही छोड़ गई। घरवालों ने रात भर दोनों की तलाश की। महिला और किशोरी का कहीं पता न चलने पर शनिवार को किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:एसीपी मोहसिन की ओर से अब पत्‍नी ने संभाला मोर्चा, IIT छात्रा भी कमिश्नर से मिली

महिला के ससुर ने बताया कि उसका बेटा बाहर काम करता है। उसकी बहू किसी से बहुत देर-देर तक बात किया करती थी। पूछने पर भड़क जाती थी। धीरे धीरे नातिन भी उसी के रंग में ढल गई। वह भी अपने गांव के लड़के पप्पू से फोन पर लंबी बात करती थी। शुक्रवार शाम घास छीलने के बहाने कपड़े लेकर मामी व भांजी घर से निकली थीं और वापस नहीं आईं। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।