जिले में ऑपरेशन मुस्कान को मिल रहा मुकाम
डेडिकेटेड टीम ने बरामद की 3.50 लाख की 17 मोबाइल फोनडेडिकेटेड टीम ने बरामद की 3.50 लाख की 17 मोबाइल फोन बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में आम जन के गुम व ख

बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में आम जन के गुम व खोये हुए बेशकीमती मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन मुस्कान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत यहां ऑपरेशन मुस्कान चलाकर गुम व खोये हुए मोबाइल की बारामदी कर उसे उसके वास्तविक धारकों के सुपुर्द किया जा रहा है। इसके लिए यहां एक डेडिकेटेड (विशेष) टीम तैयार की गई है। इस विशेष टीम ने ऑपरेशन अभियान चलाकर गुम व खोये हुए 17 मोबाइल फोन बरामद किये। जिसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख रूपये है। इसमें दो पुलिस कर्मियों के मोबाइल भी शामिल हैं। जिसे एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने वास्तविक धारकों को सौंप दिये।
यहां एसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान को मुकाम मिल रहा है। इससे पूर्व भी ऑपरेशन मुस्कान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों के गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उसके हवाले किया गया। जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई। एसपी ने बताया कि लोगों के गुम व खोये हुए मोबाइल फोन बांका के अलावे अन्य जिले एवं झारखंड राज्य से भी बरामद किये गये हैं। जिले की विशेष टीम तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर लोगों के खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके सुपूर्द कर रही है। मौके पर मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार भी मौजूद थे। इस विशेष टीम में साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, प्रशांत कुमार, धमेंद्र कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, प्रोग्रामर अक्षय कुमार एवं संबंधित थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।