बांका के दो केन्द्रों पर नीट परीक्षा आज, प्रशासन चुस्त
बांका। कार्यालय संवाददाताबांका। कार्यालय संवाददाता बांका जिले के दो परीक्षा केन्द्रों पर नीट 2025 की परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा

बांका। कार्यालय संवाददाता बांका जिले के दो परीक्षा केन्द्रों पर नीट 2025 की परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के कचादारमुक्त व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी की है। शनिवार को नीट परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु संयुक्त ब्रीफिंग प्रभारी डीएम और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया । 04 मई को आरएमके विद्यालय, बाँका और इंजीनियरिंग कॉलेज लकड़ी कोला में नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पदाधिकारियों ने बताया कि परीक्षा की कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता, जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी परीक्षार्थी को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी इसके बाद 01.30 बजे परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, बांका एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका को संपूर्ण विधि-व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है, जबकि उप विकास आयुक्त, बांका तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को वरीय स्तर पर विधि-व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा के दौरान आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांका को सभी केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बांका को पेयजल व्यवस्था को सुलभ बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन, बांका को जीवनरक्षक दवाओं से लैस चिकित्सा दल को एम्बुलेंस के साथ नियंत्रण कक्ष में तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।