Family Participation in Safe Operations Seminar at NCR 806 New Assistant Loco Pilot Positions Announced रनिंग रेलकर्मियों ने मंचन कर अपनी समस्याएं बताईं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFamily Participation in Safe Operations Seminar at NCR 806 New Assistant Loco Pilot Positions Announced

रनिंग रेलकर्मियों ने मंचन कर अपनी समस्याएं बताईं

Prayagraj News - एनसीआर के मंडल सभागार में 'संरक्षित संचालन में रनिंग परिवार की भागीदारी' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें 25 मुख्य लोको निरीक्षक और 75 रनिंग परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। ड्यूटी के दौरान समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
रनिंग रेलकर्मियों ने मंचन कर अपनी समस्याएं बताईं

एनसीआर के मंडल सभागार में ‘संरक्षित संचालन में रनिंग परिवार की भागीदारी शीर्षक के तहत परिवार संरक्षा संगोष्ठी हुई। इसमें उत्तर मध्य रेलवे के 25 मुख्य लोको निरीक्षक, 75 रनिंग परिवार के सदस्यों के साथ साथ झांसी, आगरा के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। रनिंग कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान लाइन पर आ रही समस्याओं का मंचन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया और उसके निराकरण के लिए शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया। इससे पूर्व संगोष्ठी का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन कर प्रारंभ किया गया। रनिंग कर्मियों की गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, कराटे प्रदर्शन चलचित्र एवं स्वच्छ रहे गंगा, कृष्ण सुदामा मिलन आदि लघु नृत्य नाटिका की प्रस्तुति अद्भुत रही।

इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. कमलेश तिवारी ने परिवार को तराजू के दो पलड़े का उदाहरण देकर आपसी सामंजस्य को बनाये रखने का टिप्स दिया। आर्ट ऑफ लिविंग के डॉ. कौशल श्रीवास्तव एवं डॉ. सुप्ता सिंह ने ध्यान योग प्राणायाम को स्वास्थ्य जीवन का ऑक्सीजन बताया और सभागार में जीवंत रूप से मनोशांति के लिए ध्यान अभ्यास भी कराया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर यतेंद्र कुमार ने रनिंग कर्मचारियों को आर्ट ऑफ लिविंग से हुए करार की जानकारी दी। एनसीआर में 806 सहायक लोको पायलट की होगी भर्ती रेलवे में लोको पायटल की समस्याओं का जल्द समाधान होने जा रहा है। रेलवे की ओर से 806 पदों पर सहायक लोको पायटल की भर्ती होने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जेसी एस बोरा ने संगोष्ठी में कहा कि ड्यूटी के बाद कर्मचारियों को रेस्ट के लिए परिवार में सामंजस्य बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेल्वे मंडल में जल्द ही 806 पदों पर नई सहायक लोको पायलट की भर्ती होने जा रही है। इससे वर्तमान में कार्यरत कर्मियों को अवकाश और रेस्ट में और अधिक सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य) वासुदेव पांडेय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।