समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद केसरी चंद मेले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इसमें फिल्म निर्माण, सामाजिक सेवा, चिकित्सा, कृषि, खेल और लोक सेवा आयोग...

शहीद केसरी चंद मेले में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। मेला समिति की ओर से हर साल ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाता है। संस्कृति के क्षेत्र में पहली जौनसारी फिल्म मेरे गांव की बाट के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सूचना निदेशक व क्षेत्र के ग्राम फटेऊ निवासी कलम सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ग्राम नगऊ को सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर सम्मानित किया गया। बिस्तौ निवासी सीएचसी कालसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप उनियाल को चिकित्सा क्षेत्र में सम्मानित किया गया।
बागवानी और कृषि के क्षेत्र में च्यामा निवासी विजय सिंह, खेल के क्षेत्र में थणता निवासी अंकित शर्मा समेत लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 188वीं रैंक हासिल करने वाली शैड़िया निवासी शिल्पा चौहान को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।