बैल के चपेट मे आने से गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत
चाईबासा के खाडबंघ कुदासाइ गांव में बैल के चपेट में आने से 40 वर्षीय मुन्नी पिंगुवा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुन्नी, जो तीन महीने की गर्भवती थी, बैलों को जंगल में चरा रही थी तभी एक बैल ने उसे गंभीर...

चाईबासा। बैल के चपेट में आने से कुमारडूंगी के खाडबंघ कुदासाइ गांव निवासी 40 वर्षी मुन्नी पिंगुवा की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम में मुन्नी पिंगुवा अपने गांव के जंगल में बैलों को चरा रही थी। इसी दौरान एक बैल ने अपने सिंह से मार कर मुन्नी पिंगुवा को पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई ।उसे घटनास्थल से उठाकर कुमारडूंगी अस्पताल ले जाया गया । शुक्रवार को उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।इलाज के दौरान शुक्रवार को देर शाम उसकी मौत हो गई।
सदर थाना पुलिस ने सूचना पा कर सदर अस्पताल आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतका के परिजनों ने बताया कि मुन्नी पिंगुवा तीन माह के गर्भवती थी ,उसे जब बैल दुवारा सिंह से मार कर पटक दिया तो उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। उसके बाद शुक्रवार देश शाम में उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।