maruti suzuki brezza becomes the countrys best-selling compact suv in April 2025 मारुति की इस SUV पर ग्राहकों ने दिल खोलकर लुटाया प्यार, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1; कीमत ₹9 लाख से कम, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza becomes the countrys best-selling compact suv in April 2025

मारुति की इस SUV पर ग्राहकों ने दिल खोलकर लुटाया प्यार, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1; कीमत ₹9 लाख से कम

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की इस SUV पर ग्राहकों ने दिल खोलकर लुटाया प्यार, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1; कीमत ₹9 लाख से कम

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 की बात करें तो इस दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा को इस दौरान कुल 16,971 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ब्रेजा बीते महीने देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

इतनी है एसयूवी की कीमत

मारुति सुजुकी ब्रेजा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंडबॉक्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza

₹ 8.69 - 14.14 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कुछ ऐसा है ब्रेजा का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 101bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, ब्रेजा सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। सीएनजी पावरट्रेन मे 88bhp की अधिकतम पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।