Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi News15-Year-Old Boy Missing After Being Scolded for Skipping School
पिता की फटकार पर घर से भागा छात्र
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर ककोढ़ा गांव निवासी रोहित शुक्ला ने अपने 15 वर्षीय बेटे रोहन को स्कूल न जाने पर फटकारा। इसके बाद रोहन घर से लापता हो गया। पता चला कि वह प्रयागराज गया था और वहां से...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 3 May 2025 04:56 PM

कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर ककोढ़ा गांव निवासी रोहित शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपने 15 वर्षीय बेटे रोहन को स्कूल नहीं जाने की बात पर फटकार दिया था। इसी के बाद वह घर से लापता हो गया। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह प्रयागराज गया था और वहां से लोकमान्य तिलक ट्रेन पर सवार होकर कहीं चला गया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी को अलर्ट किया गया है। जल्द ही किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।