Police Detain Six Illegal Bangladeshi Nationals in Ajmer अजमेर में छह बांग्लादेशी पकड़े, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Detain Six Illegal Bangladeshi Nationals in Ajmer

अजमेर में छह बांग्लादेशी पकड़े

जयपुर, एजेंसी। पुलिस ने अजमेर में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत हुई, जिसमें 2151 संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की गई। सभी थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
अजमेर में छह बांग्लादेशी पकड़े

जयपुर, एजेंसी। पुलिस ने अजमेर में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को 2151 संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की गई। इनमें से छह को हिरासत में लिया गया है। ये लोग अजमेर में अवैध रूप से रह रहे थे। अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सभी थानों में विशेष टीम गठित की गई है। अभियान के दौरान जिलेभर में होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, ईंट भट्टों, कारखानों, कच्ची बस्तियों, दरगाह क्षेत्र, तारागढ़ पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सघन जांच की गई।

पुलिस ने दरगाह इलाके में चार और सरवाड़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।