उधार दिए पैसे मांगने पर दी हत्या की धमकी
ट्रांस हिंडन के एक कार शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी हर्ष त्यागी ने साहिबाबाद थाने में अपने दो सहकर्मियों सोनू त्यागी और उवेश खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने हर्ष से आठ हजार रुपये उधार...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 3 May 2025 05:07 PM

ट्रांस हिंडन। कार शोरूम में कार्यरत कर्मचारी ने साहिबाबाद थाने में दो सहकर्मियों के खिलाफ उधार दिए पैसे मांगने पर हत्या की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार को दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित हर्ष त्यागी ने बताया कि सोनू त्याागी व उसके साथी उवेश खान ने काफी समय पहले उससे आठ हजार रुपये लिए थे। आरोपी पैसे देने के लिए टाल-मटोल कर रहे थे। उसने तकादा किया तो आरोपियों ने फोन कर उसे धमकी दी कि हत्या कर देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।