डकरा और चुरी में बायोमीट्रिक हाजिरी का श्रमिक संगठनों ने किया विरोध
खलारी में एनके एरिया की डकरा और चुरी परियोजना में श्रमिक संगठनों ने गेट मीटिंग आयोजित की। श्रमिकों ने बायोमीट्रिक हाजिरी को अनिवार्य किए जाने का तीव्र विरोध किया और इसे मजदूर विरोधी बताया। सभी संगठनों...

खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया की डकरा और चुरी परियोजना में शनिवार को संयुक्त श्रमिक संगठनों के द्वारा गेट मीटिंग आयोजित कर श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया गया। गेट मीटिंग में बायोमीट्रिक हाजिरी को अनिवार्य किए जाने पर सभी श्रमिक संगठनों ने तीव्र विरोध जताया। संगठनों ने प्रबंधन के इस निर्णय को मजदूर विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता गोल्डन प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन शैलेश कुमार ने किया। इस दौरान सभी संगठनों ने निर्णय लिया कि महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा जाएगा, जिसमें बायोमीट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग प्रमुख होगी।
गेट मीटिंग में असैनिक, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग की समस्याओं के साथ-साथ मेडिकल सुविधाओं की कमी पर भी चर्चा की गई। गेट मीटिंग को सुनील कुमार सिंह, कृष्णा चौहान, शैलेंद्र कुमार सिंह, पिंकू सिंह, लखन गंझू, टूपा महतो, हलीम खान, मुमताज, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, सहदेव और उमेश चौबे सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कोयला मजदूर शामिल हुए, जिससे श्रमिक एकता का प्रदर्शन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।