डीएम ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का लिया जायजा
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम कुन्दन कुमार ने इन्दिरा गांधी स्टेडियम में चल रही होमगार्ड की शारीरिक सक्षमता

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम कुन्दन कुमार ने इन्दिरा गांधी स्टेडियम में चल रही होमगार्ड की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक आदि की चल रही प्रतियोगिता जांच का गहन निरीक्षण किया तथा टेबल पर उपस्थित दंडाधिकारियों से पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य जांच केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य टीम से जांच में पूरी पारदर्शिता से बरतने का निर्देश दिया। शारीरिक परीक्षण के तीसरे दिन 1400 अभ्यर्थियों को भाग लेना था ,जिसके विरुद्ध कुल 1049 अभ्यर्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें से 228 अभ्यर्थी दौड़ में चयनित हुए। पूरी प्रक्रिया अभ्यर्थियों के आरएफआईडी निबंधन से प्रारंभ होकर विभिन्न चरणों में संपन्न हुआ।
बताया गया कि आरएफआईडी तकनीक का उपयोग करने से सभी अभ्यर्थियों का अलग डेटा संधारित होता है तथा मानव दखल नगण्य हो जाता है। इससे त्रुटि रहित परिणाम प्राप्त होता है। चयन प्रक्रिया के लिए 176 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा इंदिरा गांधी स्टेडियम में चार चिकित्सा दल तथा लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराया गया है। डीएम के निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर, होमगार्ड कमांडेंट आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।