NEET UG Exam Conducted Under Strict Security in Katihar नीट परीक्षा आज: कटिहार में सुरक्षा चाकचौबंद, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsNEET UG Exam Conducted Under Strict Security in Katihar

नीट परीक्षा आज: कटिहार में सुरक्षा चाकचौबंद

नीट परीक्षा आज: कटिहार में सुरक्षा चाकचौबंद नीट परीक्षा आज: कटिहार में सुरक्षा चाकचौबंदनीट परीक्षा आज: कटिहार में सुरक्षा चाकचौबंदनीट परीक्षा आज: कटिह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 4 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
नीट परीक्षा आज: कटिहार में सुरक्षा चाकचौबंद

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा रविवार को जिले में पांच केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। इस बार अभ्यर्थियों के लिए है सख्त नियम जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए कुछ सख्त नियमों का पालन करना होगा। परीक्षार्थी अपना पेन लेकर नहीं आएंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही पेन मुहैया कराया जाएगा।

परीक्षा के लिए बनाए गए पांच केंद्रों में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, प्लस टू गांधी हाई स्कूल न्यू कॉलोनी, आदर्श हाई स्कूल न्यू कॉलोनी और हरिशंकर नायक हाई स्कूल मिर्चाईबारी शामिल हैं। परीक्षार्थियों को लाना है फोटो युक्त पहचान पत्र परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। वे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या इंटर का एडमिट कार्ड (जिसमें फोटो हो) में से कोई एक वैध पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं। इस बीच आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। ईओयू ने चेताया है कि साइबर ठग परीक्षा से पहले या परीक्षा के दौरान फर्जी कॉल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम या व्हाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र या उत्तर देने के नाम पर धोखाधड़ी कर सकते हैं। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय पर केंद्र पर पहुंचने, शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि परीक्षा पारदर्शी और सफल ढंग से संपन्न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।