समस्याओं का निदान होगी प्राथमिकता : प्रो. अग्रवाल
दरभंगा। प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बेहतर शैक्षणिक माहौल, शिक्षक-कर्मियों की समस्याओं का समाधान, और स्वाबलंबन पर...

दरभंगा। प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल के उच्च शिक्षा निदेशक बनने से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। प्रो. अग्रवाल विवि के स्नातकोत्तर गणित विभाग के शिक्षक हैं। ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रो. अग्रवाल ने कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल तथा शिक्षक-कर्मियों की समस्याओं के निदान को लेकर वे कार्य करेंगे। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक-कर्मियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के वेतन-पेंशन का ससमय भुगतान, विवि व कॉलेजों में कुलपति, राजभवन एवं राज्य सरकार के सहयोग से शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए कार्य, छात्र-छात्राओं का स्वाबलंबन, उच्च शैक्षणिक संस्थानों का नैक मूल्यांकन आदि कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। प्रो. अग्रवाल वर्तमान में बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद में शैक्षणिक सलाहकार के साथ ही नैक के स्टेट नोडल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
साथ ही हाल ही में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से प्रधानाचार्य पद के लिए भी चयनित किए गए थे और उन्हें संस्कृत विश्वविद्यालय आवंटित किया गया था। गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रो. अग्रवाल लनामिवि में कई प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनके उच्च शिक्षा निदेशक बनने पर प्रो. एसपी सुमन, प्रो. मुश्ताक अहमद, प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, प्रो. प्रभु नारायण झा सहित लनामिवि के कई कार्यरत एवं सेवानिवृत शिक्षकों ने बधाई दी है। गणित विभागाध्यक्ष को दी गई भावभीनी विदाई दरभंगा। महात्मा गांधी कॉलेज में बुधवार को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रा कर्ण की अध्यक्षता में गणित विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र प्रसाद यादव के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह हुआ। कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने डॉ. यादव को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। शासी निकाय के सचिव डॉ. हरिनारायण सिंह ने डॉ. यादव के कार्यों की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।