SP Amitesh Kumar Reviews Serious Crimes and Pending Cases in Siwan Police Meeting शराब तस्करी व इससे जुड़े कारोबारियों पर कसें शिकंजा: एसपी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSP Amitesh Kumar Reviews Serious Crimes and Pending Cases in Siwan Police Meeting

शराब तस्करी व इससे जुड़े कारोबारियों पर कसें शिकंजा: एसपी

सीवान में एसपी अमितेश कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें एक महीने के भीतर के गंभीर मामलों की समीक्षा की गई। सभी लंबित कांडों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए। शराब तस्करी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
शराब तस्करी व इससे जुड़े कारोबारियों पर कसें शिकंजा: एसपी

सीवान, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में एसपी अमितेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एक महीने के भीतर के कांडों की समीक्षा की गयी। बैठक में विशेष रूप से गंभीर शीर्ष कांडों पर विशेष चर्चा की गयी। साथ ही सभी का जल्द से जल्द निष्पादन करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बताया गया कि लंबित वारंट, लंबित पर्यवेक्षण के मामले में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं ई-साक्ष्य ऐप व दर्ज कांड व डायरी लेखन की भी गहनता से समीक्षा की गयी। खासकर तीन सौ दिनों से अधिक समय से लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादन पर जोर दिया गया।

पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी क्षेत्र में शराब की तस्करी और इससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही गयी। थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अराजकतत्वों व अपराधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान कांड निष्पादन के दौरान होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान कांड निष्पादन में जिस थाने का रिकार्ड संतोषजनक पाया गया, उन पदाधिकारियों को और बेहतर कार्य करने और जिनके कार्य निष्पादन में शिथिलता पायी गयी कि इनके खिलाफ नाराजगी देखी गयी। बताया गया कि सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सदर, सदर 2, यातायात उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।