नवादा में ओपन जिम और पार्क का होगा निर्माण, खर्च होंगे 1.50 करोड़
नवादा नगर में ओपन जिम और पार्क विकास के लिए 1.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह पहल शहरवासियों के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देगी। पार्कों में विभिन्न फिटनेस उपकरण लगाए जाएंगे, बच्चों के...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर में ओपन जिम और पार्क विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गयी है। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में ओपन जिम एवं पार्क विकास मद में 1.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस मद में खर्च के लिए इस राशि का प्रावधान किया गया है। यह शहरवासियों के लिए स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगी। इस पहल के तहत शहर के पार्कों में ओपन जिम और फिटनेस उपकरण लगाए जाएंगे, जिससे लोग मुफ्त में व्यायाम कर सकेंगे। साथ ही, पार्कों में बच्चों के लिए खेलने के उपकरण और बुजुर्गों के लिए टहलने की जगह भी बनाई जा रही है।
शहर के पार्कों में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नवादा नगर निकाय ने यह पहल आम लोगों की इससे संबंधित समस्यआों को सुनने के बाद समाधान निकालने के क्रम में किया है। यह लम्बे समय से प्रस्तावित था। नवादा नगर में ओपन जिम और पार्क विकास का प्रारूप तैयार नवादा नगर में ओपन जिम और पार्क विकास का प्रारूप तैयार है। पार्कों में व्यायाम के लिए विभिन्न प्रकार के ओपन जिम उपकरण लगाए जाएंगे। यह फिटनेस उपकरण बेहद कारगर साबित होंगे। इनमें पुल-अप बार, पुश-अप बार, साइकिलिंग मशीन, टहलने के लिए ट्रैक आदि का इंतजाम रहेगा। बच्चों के लिए पार्क में खेलने की व्यवस्था रहेगी जबकि इसके लिए भी विभिन्न उपकरण लगाए जाएंगे। झूले, स्लाइड और खेल के मैदान की व्यवस्था बच्चों को खूब रास आएगी। बुजुर्गों के टहलने के लिए अलग से ट्रैक और बैठने की जगह बनाई जाएगी ताकि उन्हें अन्य भीड़ से कोई असुविधा न हो। हरियाली को मिलेगा बढ़ावा, आमजनों को मिलेगा लाभ इस योजना से स्वत: हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। पार्कों में हरियाली को बढ़ावा देने का प्रयास इसलिए होगा ताकि लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके। टहलने आने का भरपूर लाभ सभी को मिल सके, इसको लेकर यह प्रावधान किया गया है। इससे लोगों को सैर करने और यहां उपलब्ध फिटनेस उपकरणों से कसरत का भी मौका मिलेगा। सभी तंदरुस्त बनने का लाभ उठा सकेंगे। खास कर बच्चों व युवाओं को पार्क में आकर टहलने के साथ ही व्यायाम करने का बड़ा फायदा होगा। सेना, दारोगा अथवा सिपाही की नौकरी पाने की तैयारी करने वाले युवा वर्ग के लोगों को इससे सबसे ज्यादा लाभ मिल सकेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनेंगे फिटनेस पार्क स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फिटनेस पार्क बनाए जाने का प्रावधान किया जाएगा। यह लोगों को आधुनिक और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली से जोड़ने का प्रयास करेगा। नवादा नगर में ओपन जिम और पार्क विकास का उद्देश्य बस यह है कि लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का अवसर प्रदान किया जा सके। शहर में रहने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके जबकि बच्चों और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन और व्यायाम की सुविधा उपलब्ध हो सके। --------------- वर्जन : शहर में पार्कों का निर्माण और फिर सभी पार्कों में ओपन जिम लगाने की प्रक्रिया में नगर परिषद जुटा है। लोग पार्क में सैर करने के साथ कसरत करते हुए तंदरुस्त बनें। खुले वातावरण में ताजी हवा लें। इस सोच के तहत यह प्रावधान किया गया है। -पिंकी कुमारी, मुख्य पार्षद, नवादा नगर परिषद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।