Jan Suraj Conference in Shivpur Mathiya Workers Unite for Bihar s Future मैरवा में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJan Suraj Conference in Shivpur Mathiya Workers Unite for Bihar s Future

मैरवा में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

मैरवा में जनसुराज के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें आठ पंचायतो से कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जनसुराज बिहार के भविष्य के लिए एक उत्तम रोडमैप लेकर आया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
मैरवा में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

मैरवा। शिवपुर मठिया स्थित जनसुराज के कार्यालय में मंगलवार को अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रखंड के सभी आठ पंचायतो से जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार सिंह ने किया। प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जनसुराज बिहार का भविष्य है।जो बिहार की दशा व दिशा बदलने के लिए उत्तम रोडमैप के साथ चुनावी मैदान में उतर रहा है। इस रोडमैप को आम जन तक पहुंचाने के लिए पदयात्रा हो रही है। उन्होंने बताया कि पदयात्रा में सूबे के जनसुराज के साथी सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं से जन सुराज के किरण को घर घर तक पहुंचाने में अपनी ऊर्जा को लगाने की अपील किया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुन्ना पांडेय ने कहा कि आम लोगों तक जन सुराज के उद्देश्य को पहुंचाना प्राथमिकता है। अधिक से अधिक लोगों को जनसुराज के विजन को बताने पर जोर दिया। जिला प्रभारी नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा कि जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज की लहर को तेज करने की जरूरत है।प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद शर्मा ने विस्तार से संगठन के स्वरूप पर चर्चा की। कार्यकताओं से पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया। इस मौके पर अनुमण्डल महासचिव नरसिंह चौहान,अरविन्द पांडेय,डा सतीश राम, तासीर आलम, दीपक कुमार,राधेश्याम कुमार आदि उपस्थित थे।र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।