एक चुटकी सिंदूर की कीमत...; भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोले दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में 25 मिनट तक ताबड़तोड़ हमले कर भारतीय सेना ने नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर आतंकवादियों के नेटवर्क की कमर तोड़ दी।

पाकिसातान औऱ पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। देश में हर कोई इस कदम से खुश है। आम नागरिकों से लेकर विपक्षी पार्टियों तक, हर कोई भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आज आतंकियों को पता चल गया होगा कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या होती है।
कपिल मिश्रा ने कहा, एक चुटकी सिंदूर की कीमत आज आतंकी और उनके आकाओं को समझ आ गई होगी। उन्होंने नाम पूछकर लोगों को मारा था और आज उनका नाम लेना वाला भी कोई नहीं है। उन्होंने कहा, आतंकियों ने कहा था जाओ मोदी को बता देना, आज मोदी ने बता दिया।
पहलगाम में आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को चुन चुन कर मारने के सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में 25 मिनट तक ताबड़तोड़ हमले कर नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर आतंकवादियों के नेटवर्क की कमर तोड़ दी।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्याेमिका सिंह ने बुधवार को देश को छह और सात मई की दरमियानी रात को एक बज कर पांच मिनट से डेढ़ बजे तक चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। ब्रीफिंग से पहले एक स्लाइड में बताया गया कि पाकिस्तान कई दशकों से आतंकवाद को बढावा दे रहा है और आतंकवादियों के हमलों में अब तक करीब 350 आम लोग और 600 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं।
इन 9 ठिकानों को बनाया निशाना
ऑपरेशन सिंदूर में जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में हैं। इन ठिकानों पर आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय, भर्ती , प्रशिक्षण केन्द्र और लाॉन्च पैड हैं।
वार्ता से इनपुट