सामाजिक संरचना को मजबूत करेगा वरिष्ठजनों का अनुभव
कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि वरिष्ठजनों का अनुभव सामाजिक संरचना को मजबूत करेगा। उन्होंने युवाओं से वरिष्ठों के अनुभवों का लाभ लेने की अपील की। विधायक ने कपकोट विधानसभा के विकास कार्यों और...
कपकोट, संवाददाता कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि वरिष्ठजनों का अनुभव सामाजिक संरचना को मजबूत करेगा। युवाओं को उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। उनका लक्ष्य कपकोट विधानसभा को प्रदेश की अग्रणी विधानसभा बनाना है। इसके लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। यह बात उन्होंने पिंडर घाटी के ग्राम पंचायत बदियाकोट में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। विधायक ने कहा कि हम कपकोट विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य और हर वर्ग और गांव के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ देने के साथ जनसेवा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रदेश भाजपा सरकार के मार्गदर्शन में आदर्श एवं विकसित कपकोट बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
इस दौरान बड़ी संख्या में आए स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं समस्याओें के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कपकोट प्रकाश जोशी, प्रताप कठायत, चंद्र सिंह कपकोटी, दीवान दानू, उमराव दानू, पुष्कर सिंह, भरत दानू मौजूद रहे। ----------- दो करोड़ की योजना का किया लोकार्पण कपकोट। जनमिलन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बदियाकोट में राज्य सरकार द्वारा संचालित लगभग दो करोड़ से भी अधिक की धनराशि की लागत से निर्मित अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किए। कार्यक्रम को प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव, प्रशासक/ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।