छम-छम नाचे देखों वीर हनुमाना,कहते है लोंग इसे राम का दिवाना
Rampur News - श्रीबालाजी महाराज के उदघोष से गूंज उठा वातावरणनाकर शृंगार किया गया। बाद में मंत्रोच्चारण के बीच महंत मेद्यनाथ ने हवन कराया। इसके बाद शाम को पूजा अर्चन

श्री शक्तिपीठ बालाजी दरबार के स्थापना दिवस पर हुए 17 वें बाला जी गुणगान महोत्सव में भक्तों ने बालाजी के भजनों पर जमकर नृत्य किया। दरबार में इस दौरान बालाजी के भजन सुनकर लोग भक्ति में डूबे रहे। भक्तों ने बाबा को 56 भोग भी लगाए। सिविल लाइन्स आदर्श रामलीला ग्राउण्ड में श्री शक्तिपीठ बालाजी दरबार के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 17वां जागरण हुआ। जिसमें श्री बालाजी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में खोकर देर तक नृत्य करते रहे। वार्षिकोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सुबह मूर्तियों का वस्त्र पहनाकर शृंगार किया गया। बाद में मंत्रोच्चारण के बीच महंत मेद्यनाथ ने हवन कराया।
इसके बाद शाम को पूजा अर्चना के बाद बालाजी का दरबार सजाया गया। बालाजी के दरबार में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और फिर इसके बाद भजनों का दौर शुरू हुआ। कलाकारों मास्टर बांबी, शुभम रंगीला और प्रीती चौधरी ने बालाजी और श्री ख़ाटू श्याम जी के भजनों को प्रस्तुत करते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान जो राम को लाए है हम उनको लांएगे भजन पर लोग जमकर झूमें। इसके बाद जो खेल गए प्राणों से श्री राम के लिए,एक बार तो हाथ उठा लो हनुमान के लिए के भजन पर भी कलाकारों ने श्रद्धालुओं को बांधे रखा। राम दरबार की झांकी सजाई गई। राम दरबार की झांकी ने लोगों को खूब लुभाया। इस दौरान छप्पन भोग भी लगाए गए। कलाकारों ने म्हारा बालाजी सालासर वाला,सालासर वाला ये तो मेहन्दीपूर वाला, खाटू वालो बाबो श्याम,के जोड़ी को जवाब नहीं, बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी, दुखड़ा का मारया हाँ,म्हणे आन उबारो जी। बालाजी थे म्हारे घर आजो,बाबा रे थे म्हारे घर आजो, थारी सेवा करूँ दिन रात, बाबा दर्शन दे दे रे। आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड पे।मैं के बोलूं बालाजी, तने सब बातां का बेरा से,पिछले साल घणे तारे,पर इब के नम्बर मेरा से जैसे भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया।साथ ही सुबह के वक्त आरती भी हुई। बुधवार को दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।अखण्ड जोत एवं छप्पन भोग व आलोकिक झाकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान धीरेंद्र कुमार सक्सेना, अर्पित सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, अतुल कुमार सक्सैना, गोपाल शर्मा, रोहित गुप्ता, राजकुमार सक्सैना, राजीव अग्रवाल, राधा कृष्ण ,ओमप्रकाश, तरुण गोयल, नरेन्द्र पाल सिंह, अमित आहूजा, हिमांशु गुप्ता,आमोद कुमार, नन्दकिशोर, ललित भाटिया,महेन्द्र सिंह सैनी, विकास कुमार सक्सैना, हरिओम सैनी, मनोहर लाल खत्री, दीपक रस्तोगी, पप्पू भाटिया, संजीव सक्सेना,मनोज भारती ,पन्ना लाल सैनी ,रोशन लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।