aqua line metro station extention metro will soon run bodaki after depot station एक्वा लाइन की रूट के स्टेशन बढ़ेंगे,डेपो स्टेशन से बोड़ाकी जाएगी मेट्रो,जल्द मिलेगी मंजूरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsaqua line metro station extention metro will soon run bodaki after depot station

एक्वा लाइन की रूट के स्टेशन बढ़ेंगे,डेपो स्टेशन से बोड़ाकी जाएगी मेट्रो,जल्द मिलेगी मंजूरी

अभी एक्वा लाइन पर नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेनो के डिपो मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। अब ग्रेनो डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो जाएगी। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी सिर्फ दो मेट्रो स्टेशन होंगे। बोड़ाकी में बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 8 May 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
एक्वा लाइन की रूट के स्टेशन बढ़ेंगे,डेपो स्टेशन से बोड़ाकी जाएगी मेट्रो,जल्द मिलेगी मंजूरी

केंद्र सरकार से इसी महीने ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। केंद्र की मंजूरी के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) इस रूट के लिए डिजाइन कंसल्टेंट की नियुक्ति करेगा। इसके बाद टेंडर जारी किया जाएगा।

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि यह एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। अभी एक्वा लाइन पर नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेनो के डिपो मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। अब ग्रेनो डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो जाएगी। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी सिर्फ दो मेट्रो स्टेशन होंगे। बोड़ाकी में बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा। जिले में मेट्रो का यह सबसे छोटा रूट होगा। इसके लिए 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बिछाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर मेट्रो चलाने में 416 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। डीएमआईसी मेट्रो रूट के लिए एनएमआरसी को जमीन उपलब्ध कराएगा। इसी महीने होने वाली आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की बैठक में इस रूट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 500 करोड़ रुपये से कम बजट का रूट होने के कारण यह मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में नहीं जाएगा। टेंडर में एजेंसी का चयन हो जाता है तो अगले दो से तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा। काम शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में कम से कम तीन साल का समय लगेगा।

अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि बोड़ाकी रूट को मंजूरी मिलने के बाद अगले एक-दो महीने में सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन रूट को भी मंजूरी मिल सकती है। इस रूट को कैबिनेट से मंजूरी देगा। अगले चरण में नोएडा से ग्रेनो वेस्ट रूट को मंजूरी मिलेगी।

बोड़ाकी बड़ा मेट्रो स्टेशन होगा। यहां मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनना है। इस हब में लोगों के ठहरने के लिए होटल भी बनाए जाएंगे। यहां ट्रेन, मेट्रो, अंतरराज्यीय बस अड्डा और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां रेलवे और बस टर्मिनल बनाया जाएगा। ऐसे में अधिक संख्या में लोगों की आवाजाही रहेगी। इसको देखते हुए ही इस रूट पर मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है।