India Enhances Security Measures After Pulwama Terror Attack with Civil Defense Drill पुलवामा हमले के बाद जिले में संवेदनशील स्थलों पर अलर्ट, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIndia Enhances Security Measures After Pulwama Terror Attack with Civil Defense Drill

पुलवामा हमले के बाद जिले में संवेदनशील स्थलों पर अलर्ट

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।आपदा से बचाव के लिए चलाए जाते पुर्नवास कार्यक्रमसंभावित आपदाओं के बारे में दी जाती पूर्व चेतावनी भीजिला स्तर पर सर्वप्रथम किया जाता आपदा जोखिम का आकलन फोटो- 23 सीवान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
पुलवामा हमले के बाद जिले में संवेदनशील स्थलों पर अलर्ट

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले माह कश्मीर के पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद युद्ध जैसे उत्पन्न हो रहे हालात के बीच हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के तहत केन्द्र सरकार ने सुरक्षा की तैयारी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इस क्रम में केन्द्र सरकार ने 7 मई बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की घोषणा की है। बताया जा रहा कि मॉक ड्रिल के दौरान आपातकाल की स्थिति के समान ड्रिल व हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जायेंगे। हालांकि जिले में मॉक ड्रिल नहीं होने वाला है, लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद अंदरुनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है।

बताते हैं कि सरकार ने जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों को हर स्तर पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिहार में भी आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा कि कलेक्ट्रेट, कोर्ट, प्रशासनिक भवन, धार्मिक स्थल समेत संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा अंदरुनी स्तर पर काफी चुस्त कर दी गई है। जिले के होटलों, लॉज, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के अलावा ट्रेन व बसों में यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है। धार्मिक आयोजनों से जुड़े हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। रेल सूत्रों के अनुसार, सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर रेलवे स्टेशन समेत रेल पटरियों पर नजर रखी जा रही है। इस संदर्भ में पुलिस या प्रशासन के अधिकारी खुल कर कुछ भी कहने से साफ-साफ बच रहे हैं। आमजनों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस व थाने को देने का निर्देश दिया गया है। शहर समेत पूरे जिले के भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।