दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज
सीवान के अमलोरी गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। एक पक्ष ने स्थानीय लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष ने भी जवाबी...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 01:43 PM

सीवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव में सोमवार को हुए दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद एक-दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। एक पक्ष की ओर से स्थानीय निवासी माधुरी सिंह ने दिए आवेदन में बताया है कि गांव के ही कई लोगों ने इनके घर पहुंचकर मारपीट की है। तो दूसरी तरफ से सुनील सिंह ने भी गांव के कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। बताया है कि बाइक लेकर जाने के दौरान परिवार के सदस्य से मारपीट की गयी इसके बाद मामला बढ़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।