मोदी ने सशस्त्र बलों को सराहा
-मंत्रिमंडल की बैठक में मेज थपथपाकर सेना की सराहना नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों की जमकर सराहना की। हमले के कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। बैठक में जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की, तो पूरी कैबिनेट ने मेज थपथपाकर प्रधानमंत्री और सेना के नेतृत्व की सराहना की। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर कायम है। इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री के साथ अलग से बैठक कर मौजूदा हालात का जायजा भी लिया।
वहीं, दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी। मोदी की यूरोप यात्रा रद्द मोदी की यूरोप की तीन देशों की यात्रा को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया, मोदी का 13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा का कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री को नॉर्वे में नॉर्डिक सम्मेलन में भाग लेना था। सूत्रों ने कहा कि यात्रा को अब रद्द कर दिया गया है। संबंधित देशों को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।