गंगा में डूब रहे तीन किशोर को मछुआरे ने बचाया, एक लापता
गंगा में डूब रहे तीन किशोर को मछुआरे ने बचाया, एक लापता गंगा में डूब रहे तीन किशोर को मछुआरे ने बचाया, एक लापता गंगा में डूब रहे तीन किशोर को मछुआरे न

अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के गोलाघाट गंगा नदी में सुबह आठ बजे स्नान करने के दौरान 15 वर्षीय एक किशोर लापता हो गई है। जिसकी तलाश में स्थानीय मछुआरा एवं गोताखोरों जुटी हुई है। साथ ही कदवा से एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर खोजबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे आठ दोस्त गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान चार किशोर नदी में डूबने लगे। स्थानीय मछुआरों की तत्परता से तीन किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक एक किशोर गंगा नदी में लापता हो गया।
लापता हुए किशोर की पहचान नगर पंचायत के रघुनाथपुर वार्ड संख्या 9 निवासी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय घेरा गांव के शिक्षक पवन कुमार के 15 वर्षीय पुत्र कुमार आकर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद बबलू मंडल और उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, समाज सेवी चेतन मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना की जानकारी अंचल पदाधिकारी दी। लापता हुए किशोर के पिता पवन कुमार ने बताया कि हम सुबह 6 बजे स्कूल के लिए निकल गए थे। लगभग 8:30 बजे मुझे फोन पर सूचना मिली कि मेरा बेटा गंगा नदी में डूब गया है। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि मेरा बेटा कुमार आकर्ष अपने आठ साथियों के साथ गंगा में नहा रहा था तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि कुमार आकर्ष प्लस टू इंद्रावती उच्च विद्यालय, अमदाबाद में दसवीं कक्षा का छात्र था। इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताई की स्थानीय मछुआरा एवं गोताखोर के साथ साथ कदवा से एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर खोजबीन में जुट गए हैं। इधर मुख्य पार्षद बबलू मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, चेतन मंडल समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी से अमदाबाद प्रखंड में स्थायी एसडीआरएफ टीम की तैनाती की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।