Purnia Police Issues Advisory to Prevent Fraud in NEET Exam पूर्णिया पुलिस की एडवाइजरी: नीट परीक्षा के नाम पर फ्रॉड से बचें, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Police Issues Advisory to Prevent Fraud in NEET Exam

पूर्णिया पुलिस की एडवाइजरी: नीट परीक्षा के नाम पर फ्रॉड से बचें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को होने वाली नीट परीक्षा के नाम पर ठगी से बचने के लिए पूर्णिया पुलिस ने एडव

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 4 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया पुलिस की एडवाइजरी: नीट परीक्षा के नाम पर फ्रॉड से बचें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को होने वाली नीट परीक्षा के नाम पर ठगी से बचने के लिए पूर्णिया पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस का मानना है कि साइबर अपराधी या असमाजिक तत्व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर भ्रम फैला सकते हैं या इसके बावत रूपये की मांग कर सकते हैं। ऐसे उनकी जालसाजी से बचने के लिए पुलिस ने कुछ उपाय सुझाए हैं। साथ ही पुलिस ने परीक्षा में कदाचार की मंशा रखने वालों को चेताया भी है। जारी एडवाइजरी में इस बात का उल्लेख है कि इन परीक्षाओं में कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर अधिकतम दस साल का कारावास एवं एक करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान है।

मसलन ठगों से बचने के लिए परीक्षार्थियों एवं उनके सगे- संबंधियों को सलाह दी गई है। -क्या करें: -पुलिस ने एडवाजरी में नीट परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र उपलब्ध कराने जैसे किसी भी व्यक्ति के फॉन कॉल या सोशल मीडिया जैसे ई-मेल आदि के जरिए मैसेज या रूपये की मांग पर सतर्क होते हुए नजदीक के थानों या साइबर थाने को इसकी तुरंत जानकारी देने की सलाह दी गई है। साथ ही साथ इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचनाओं को किसी दूसरे ग्रुप में साझा करने से मना किया गया है। अगर सोशल मीडिया पर कोई प्रश्न पत्र या उततर पत्र वायरल करने की बात प्रकाश में आती है तो तुरंत पोस्ट करने वाले के बारे में तथा सोशल मीडिया से संबंधित यूआरएल की सूचना संबंधित थाना को देने का आग्रह किया गया है, ताकि इसकी सत्यता की त्वरित जांच कर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकेगी। फर्जी कॉल के जरिए साइबर ठगी की सूचना एनसीआरपी पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने की भी एडवाइजरी में आग्रह किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।