Mangal Mahotsav Celebrated at Shri Chhoti Ayodhya Dham with Divine Procession of Lord Ram मां पार्वती के अवतार का वर्णन सुनकर लोग हुए भावविभोर, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMangal Mahotsav Celebrated at Shri Chhoti Ayodhya Dham with Divine Procession of Lord Ram

मां पार्वती के अवतार का वर्णन सुनकर लोग हुए भावविभोर

Pratapgarh-kunda News - नगर पंचायत रामगंज में श्रीछोटी अयोध्या धाम पर मंगलम महोत्सव मनाया गया। भगवान श्रीरामचंद्र का शिव विग्रह नगर में भ्रमण कराया गया। प्रेम भूषण के शिष्य कुलदीप ने दर्शकों को धार्मिक कथाएँ सुनाई। इस अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 3 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
मां पार्वती के अवतार का वर्णन सुनकर लोग हुए भावविभोर

ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत रामगंज के श्रीछोटी अयोध्या धाम पर मंगलम महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें भगवान श्रीरामचंद्र के शिव विग्रह का भ्रमण नगर में कराया गया। इसके बाद श्री छोटी अयोध्या धाम मंदिर में विश्राम पूजन किया गया। दूसरे दिन प्रेम भूषण के शिष्य कुलदीप ने श्रोताओं को दक्ष प्रजापति का उद्धार, सती का देह त्याग, मां पार्वती के अवतार का वर्णन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्रेम भूषण ने कहा कि सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग....पर प्रकाश डालते कहा कि कहने वालों कि अगर सुनते रहेंगे तो सुनते ही रहेंगे। कुछ कर नहीं सकते।

इसलिए इस शरीर से जो हो रहा है। उसे मनुष्य को करते रहना चाहिए। इस दौरान राम अकबाल मिश्र, जय शुक्ला, रमेश मिश्रा, अरुण शुक्ला, पप्पू पटेल, अखिलेश कुमार पांडेय, कुमार मिश्रा, विकास दुबे, अरविंद तिवारी राजू शुक्ला, प्रवेश, रामकृष्ण द्विवेदी, रामजी मिश्रा, जिला महामंत्री भाजपा प्रतापगढ़, शुभम मिश्रा, शारदा प्रसाद द्विवेदी, संतोष तिवारी, राजेश पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय के साथ हजारों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।