प्रतिमा स्थापित करने की उठाई मांग
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में तहसील दिवस पर समाजसेवियों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं के लिए जमीन आवंटन की मांग की। अधिवक्ता वजहुल खान ने दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ ज्ञापन दिया, जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर, डॉ. एपीजे अब्दुल...

रानीगंज। तहसील दिवस पर कस्बे में किसी भी चौराहा या पार्क में महापुरुषों की प्रतिमा नहीं होने पर क्षेत्र के ही रहने वाले समाजसेवियों ने जमीन आवंटन की मांग की है। तहसील क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता समाजवासेवी वजहुल खान ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ ज्ञापन दिया। एसडीएम से उन्होंने कस्बा के पॉवर हाउस, स्टेशन रोड चौराहा पर महापुरुषों डॉ. भीमराव आंबेडकर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन की मांग की। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, रुस्तम अली, अंबुज यादव, मो. जैद, इकरार, संदीप, सहवान, अफसर, रमेश गुप्ता, प्रकाश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।