Arms Smuggler Arrested in Khagaria with Weapons and Ammunition खगड़िया : एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा व 25 कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArms Smuggler Arrested in Khagaria with Weapons and Ammunition

खगड़िया : एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा व 25 कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया में पसराहा पुलिस और डीआईयू टीम ने हथियार तस्कर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 25 कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए। वह मुंगेर से हथियार लेकर जा रहा था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया :  एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा व 25 कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले की पसराहा पुलिस व डीआईयू की टीम ने भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर जिले के मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव का रहने वाला मनीष कुमार साह का पुत्र चंदन कुमार बताया जा रहा है। एसपी राकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गिरफ्तार तस्कर द्वारा हथियार की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना पर खगड़िया डीआईयू की टीम व स्थानीय पुलिस ने पसराहा में एक बस पर से गिरफ्तार कर लिया। वही उसके पास से एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 25 कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि मुंगेर जिले से हथियार की खेप लेकर डेलिवरी देने जा रहा था इससे पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार हथियार तस्कर के विरुद्ध पुलिस पसराहा थाना में कांड संख्या 113/2025 दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। वहीं फिलहाल उसके विरुद्ध दर्ज मामले की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर हथियार तस्करी से जुड़े सभी लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। छापेमारी में डीआईयू के पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार यादव, पसराहा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रिक्की कुमार, पीटीएस मंटू कुमार पासवान, सिपाही गोपाल मुरारी व खुर्शीद खान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।