जर्जर सड़क पर सैकड़ों गड्ढे, बारिश में जलजमाव से मिट जाता नाले का भेद
मधुबनी शहर के वार्ड 23 की मुख्य सड़क की खराब स्थिति से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। बारिश के दौरान जलजमाव और गंदगी के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना...
मधुबनी । मधुबनी शहर के वार्ड 23 में स्थित महिला कॉलेज रोड से नगर थाना तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। यह सड़क इस क्षेत्र के लिए एक प्रमुख मार्ग है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। यहां के लोगों का दर्द है कि सड़क की खराब स्थिति ने उनकी जिंदगी को कठिन बना दिया है। खासकर बारिश के मौसम में हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि बारिश होते ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। इसके बाद गड्ढे नजर नहीं आते और लोग गिरकर जख्मी होते हैं। खासकर दोपहिया और ई-रिक्शा चालकों को काफी परेशानी है।
हल्की बारिश के बाद इस कदर जलजमाव हो जाता है कि नाले व सड़क का भेद खत्म हो जाता है। लोगों का कहना है कि वर्षों से इस स्थिति को झेल रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर समय रहते सड़क की मरम्म्त नहीं कराई गई कि तो इस मानसून में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय निवासी अमित कुमार, रणवीर सिंह, सोनू कुमार आदि ने बताया कि इस इलाके में तीन से चार स्कूल हैं। बच्चों को स्कूल जाने में जलजमाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्कूल वाहन भी कीचड़ और गड्ढों में फंस जाते हैं, जिससे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते। यह स्थिति असुविधाजनक होने के साथ बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक है। इसके अतिरिक्त, सड़क के किनारे बना नाला खुला हुआ है। जब नाला ओवरफ्लो करता है, तो उसका गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे बदबू फैलती है। इस गंदे पानी से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है और पास में रहने वाले व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनकी दुकानों के सामने जलजमाव और गंदगी की वजह से ग्राहक भी आने से कतराते हैं। नाले पर स्लैब नहीं रहने के कारण सड़क और नाले का अंतर मिट जाता है, इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। नियमित गश्ती वाहन नहीं चलने से बढ़ी चोरी की घटनाएं: शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की गश्ती गाड़ी नियमित ताैड़ पर नहीं चलती है। इस कारण स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों को सुरक्षा की गंभीर चिंता सता रही है। वार्ड संख्या 23 और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की गश्त नहीं होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस लापरवाही के कारण हाल के कुछ महीनों में कई दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि देर रात अक्सर सड़कें सुनसान हो जाती हैं। पुलिस की गश्ती नहीं होने से चोर सक्रीय हो गए हैं। चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे मुख्य सड़क किनारे की दुकानों को भी निशाना बनाने लगे हैं। चोरी की घटनाओं से न केवल दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि उनमें भय और असुरक्षा की भावना भी बढ़ गई है। व्यापारियों की मांग है कि पुलिस प्रशासन को इलाके में नियमित गश्त बढ़ानी चाहिए, विशेषकर रात के समय। साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए, जिससे अपराधियों पर नजर रखी जा सके। िनयमित सफाई नहीं होने से बढ़ी परेशानी मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की अनदेखी अब गंभीर समस्या बन चुकी है। वार्ड संख्या 23 सहित कई इलाकों में सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती, इस कारण सड़कों पर कचरे का अंबार लगा रहता है। यह कचरा न केवल इलाके की सुंदरता को बिगाड़ रहा है, बल्कि लोगों की सेहत के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कचरे की बदबू से ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, राहगीरों और आस-पास के निवासियों को इस दुर्गंध से बेहद असुविधा होती है। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह और शाम के समय होती है जब बाजार में भीड़ अधिक रहती है और चारों तरफ फैला कचरा वातावरण को दूषित करता है। बारिश के समय स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब यह कचरा पानी में मिलकर नालियों को जाम कर देता है और जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगता है। बोले जिम्मेदार नगर निगम द्वारा क्षेत्र में जर्जर सड़क और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। नाला एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही सभी वार्डों में सड़क और नाला निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कुछ स्थानों पर काम शुरू भी कर दिया गया है, शेष स्थानों पर भी निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा। नालों की सफाई के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू है। नियमित सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी। वार्डों में व्याप्त समस्याओं को निश्चित रूप से दूर किया जाएगा। - अरुण राय,मेयर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।