Strict Security Measures in Place for NEET Exam in Dhanbad जिले के सात केंद्रों में नीट आज, सख्त सुरक्षा व्यवस्था , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStrict Security Measures in Place for NEET Exam in Dhanbad

जिले के सात केंद्रों में नीट आज, सख्त सुरक्षा व्यवस्था

धनबाद में रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए सात केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। परीक्षार्थियों की इंट्री और एग्जिट की निगरानी की जाएगी। रिपोर्टिंग समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सात केंद्रों में नीट आज, सख्त सुरक्षा व्यवस्था

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के सात परीक्षा केंद्रों में रविवार को प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन होगा। इसके लिए केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शनिवार को सभी निर्धारित केंद्रों में परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। दंडाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षार्थियों की इंट्री, एग्जिट समेत अन्य तैयारी को देखा। वीक्षकों के साथ ब्रिफिंग मीटिंग हुई। नीट परीक्षा के लिए जारी निर्देश की जानकारी वीक्षकों को दी गई। 11 बजे से रिपोर्टिंग टाइम है। डेढ़ बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में इंट्री नहीं मिलेगी। दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

धनबाद में बीबीएमकेयू धनबाद, आईआईटी धनबाद, बीआईटी सिंदरी, डीपीएस धनबाद, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी कोयला नगर, केंद्रीय विद्यालय धनबाद नंबर वन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार शाम से दूसरे शहरों से परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। नीट की जिला, राज्य व केंद्र से त्रिस्तरीय निगरानी की जाएगी। मेन गेट पर ही परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग (शारीरिक जांच करना) होगी। उसके बाद हॉल में प्रवेश करने के बाद निर्धारित सीट पर चिपकाए गए रौल नंबर के साथ जूम करके प्रत्येक परीक्षार्थियों का फोटो लिया जाएगा। एक बेंच पर एक ही छात्र बैठेगा। एक रूम में 24 छात्रों के बैठाने की व्यवस्था है। दो वीक्षक तैनात किए जाएंगे। -- ये चीजें लेकर जाएं नीट एडमिट कार्ड के अलावे ओरिजनल आधार कार्ड या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ, एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आएं। सेल्फ डिक्लेयरेशन लेकर जाएं। एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश का पालन करें। -- ये नहीं करें पेन लेकर नहीं जाएं। जूते पहनने की अनुमति नहीं है। ज्वैलरी पहनकर नहीं आएं। लंबी बाजू वाली शर्ट पहनकर नहीं जाएं। ड्रेसकोड का पालन करें। टॉयलेट ब्रेक लेने पर फिर से जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।