Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Meeting Discusses Rs 77 Crore Supply for Furniture and Lab Equipment
77 करोड़ से फर्नीचर व उपकरण आपूर्ति पर हुई चर्चा
धनबाद बीबीएमकेयू में शनिवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में 77 करोड़ रुपये से फर्नीचर और लैब उपकरणों की आपूर्ति पर चर्चा की गई। विभागाध्यक्षों से बेहतर कंपनियों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:20 AM

धनबाद बीबीएमकेयू में शनिवार को कुलपति प्रो.रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 77 करोड़ रुपए से फर्नीचर, लैब उपकरण समेत अन्य सामग्री की आपूर्ति पर चर्चा हुई। विभागाध्यक्षों से कहा गया कि साइंस के उपकरणों के लिए बेहतर तीन कंपनियों की सूची दें। उसी में से एजेंसी आपूर्ति करे। उपकरण बेहतर क्वालिटी की हो। इसपर ध्यान दें। विवि में फर्नीचर व उपकरण आपूर्ति को ले लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। विभिन्न गठित कमेटी को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।