बीबीएमकेयू में राजगंज कॉलेज विवाद का हुआ पटाक्षेप, दोनों पक्ष मिले गले
धनबाद के राजगंज डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य पद को लेकर चल रहा विवाद शनिवार को समाप्त हो गया। बीबीएमकेयू में कुलपति और विवि अधिकारियों की उपस्थिति में सभी शिक्षकों ने एक-दूसरे से गले मिलकर विवाद...

धनबाद, मुख्य संवाददाता प्रभारी प्राचार्य पद को ले पिछले चार-पांच दिनों से चल रहा राजगंज डिग्री कॉलेज राजगंज के विवाद का पटाक्षेप शनिवार को बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद मुख्यालय में हुआ। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह व विवि अधिकारियों की उपस्थिति में राजगंज कॉलेज के सभी शिक्षक एक-दूसरे से गले मिले। शिक्षकों ने विवि अधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि अब कोई विवाद नहीं होगा। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को कॉलेज के सभी शिक्षकों को विवि तलब किया गया। वीसी प्रो. रामकुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी व राजगंज कॉलेज के विवि प्रतिनिधि सह सचिव डॉ अमूल्य सुमन बैक की उपस्थिति में राजगंज का मामला रखा गया।
डॉ रासु चंद्र महतो व जीवार्धन महतो के बीच प्रभारी प्राचार्य को लेकर विवाद के विभिन्न बिंदुओं को रखा गया। वरीयता से लेकर वेतन भुगतान समेत अन्य बातों पर चर्चा की गई। शिक्षकों से भी राय ली गई कि आप ही बताएं कि सीनियर कौन है, पीएचडी समेत अन्य बिंदुओं पर भी सिलसिलेवर बात हुई। विवि के अधिकारी राजगंज कॉलेज की फाइल व सैलरी शीट समेत अन्य कागजात लेकर बैठे थे। विवि की ओर से डॉ रासुचंद्र महतो को ही सीनियर बताया गया है। उनकी वरीयता को स्पष्ट कर दिया गया। शिक्षकों को समझाया गया कि शिक्षण संस्थान के बारे में सोचें। उसके बाद यह तय हुआ कि वरीयता को ध्यान में रखते हुए शासी निकाय की बैठक कर वरीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का चयन कर विवि को सूचना दें। शिक्षकों ने भी इसपर हामी भरी। शिक्षकों के गले मिलकर विवाद खत्म करने के बाद विवि के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। सभी शिक्षक खुशी-खुशी विवि से रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।