Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIntense AITA Men s Tennis Tournament Telangana s Shiva Triumphs Over Dhanbad s Kanchan
तेलंगाना के शिवा से हारे धनबाद के कंचन
धनबाद क्लब में आयोजित आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट में तेलंगाना के शिवा ने कंचन सिंह को 4-6, 6-3, 10-7 से हराया। पहले सेट में हारने के बाद शिवा ने दूसरे सेट को जीता और अंतिम सेट में जीत हासिल की। झारखंड...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:20 AM

धनबाद धनबाद क्लब में आयोजित आइटा मेंस एक लाख इनामी टेनिस टूर्नामेंट के एक संघर्षपूर्ण मैच में धनबाद के कंचन सिंह को तेलंगाना के शिवा ने 4-6, 6-3 ,10-7 से हराया। पहला गेम 4-6 से हारने के बाद तेलंगाना के शिवा ने दूसरा सेट 6-3 से जीता। अंतिम सेट में शिवा ने कंचन को 10 -7 से हराकर मैच अपना नाम किया। वहीं झारखंड के आयुष ने बंगाल के रोहन को 6- 0, 6-2 से, बंगाल के रौनक ने दिल्ली के आकाश को 6-2,6-3 से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।